UP STF : मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले गिरोह के 03 सदस्य गिरफ्तार

स्पेशल टास्क फोर्स, उत्तर प्रदेश, लखनऊ।

प्रेस नोट संख्याः 244, दिनांक 18-07-2022

अन्तर्राज्यीय स्तर पर मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले गिरोह के 03 सदस्य गिरफ्तार, एलपीजी टैंकर (कैप्सूल) से लगभग 25 कुन्तल अवैध मादक पदार्थ (गॉंजा) बरामद।

दिनांक 18-07-2022 को एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को अन्तर्राज्यीय स्तर पर मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले गिरोह के 03 तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एलपीजी टैंकर (कैप्सूल) से 1-1 किलो के पैकेट में लगभग 25 कुन्तल गॉंजा (अन्तर्राष्ट्रीय मूल्य लगभग 06 करोड़ रूपये अधिक) बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।

अपर मुख्य सचिव, (गृह) शासन, उत्तर प्रदेश की तरफ से एसटीएफ उ0प्र0 लखनऊ द्वारा किये गये उक्त सराहनीय कार्य हेतु रू0 1,00,000/- (एक लाख रूपये) नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किये जाने की घोषणा की गयी है।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण

1. जलालुदीन सफी पुत्र मो0 आलम नि0 ग्राम व पोस्ट पाठकपुर, थाना-सम्भल, जनपद-सम्भल। 2. हरिसिंह मीना पुत्र देवीलाल मीना नि0 ग्राम बासखेड़ी, थाना धनौदा, जनपद-गुना (म0प्र0) 3. सतीश पुंजाराम हेलोण्डे पुत्र पंजाराम नारायण हेलोण्डे, म0नं0 996, पोरकुटे ले आउट वार्ड नं0 06, थाना कल्मेशर, नागपुर (महाराष्ट्र)

गिरफ्तार अभियुक्त से कुल बरामदगीः

1. लगभग 25 कुन्तल अवैध मादक पदार्थ (गॉजा) (अन्तर्राष्ट्रीय मूल्य लगभग 06 करोड़ रूपये से अधिक) 2. 01 अदद एलपीजी टैंकर (कैप्सूल) एमएच 18 एए 8297 (लगभग 25 फीट लम्बा) 3. 03 अदद मोबाइल। 4. 04 अदद आधार कार्ड। 5. नगद 3,640/- 5. 01 अदद ड्राइविंग लाइसेन्स। 6. 02 अदद निर्वाचन कार्डं 7. 03 अदद एटीएम कार्ड। 8. 02 अदद पैन कार्ड। 9. 01 अदद जीपीएस सिस्टम।

गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समयः

श्रीनगर-कन्याकुमारी राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित बबीना टोल प्लाजा के पास थाना बबीना, जनपद झॉसी दिनांक 18-07-2022

एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को विगत काफी दिनों से उड़ीसा प्रान्त से मथुरा-आगरा व उसके आस-पास के जनपदों में मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले अपराधियों/तस्करों के सक्रिय होने की सूचनायें प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में एस0टी0एफ0 की विभिन्न इकाईयों/टीमों द्वारा अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था।

अभिसूचना संकलन के दौरान मुख्यालय स्थित एक टीम को विश्वस्त सूत्रों के माध्यम से सूचना मिली कि एक एलपीजी टैंकर (कैप्सूल) नं0 एमएच-18 एए 8297 में भारी मात्रा में गॉंजा लेकर उड़ीसा से छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश के रास्ते आगरा होते हुए मथुरा जायेगा। इस सूचना पर विश्वास करते हुए निरीक्षक श्री ज्ञानेन्द्र कुमार राय के नेतृत्व में उ0नि0 वीरेन्द्र सिंह यादव, मु0आ0 उमाशंकर, शमशेर सिंह, आरक्षी भूपेन्द्र सिंह कमाण्डो सुभाष चन्द्र आरक्षी चालक शैलेन्द्र एस0टी0एफ0 मुख्यालय लखनऊ की एक टीम द्वारा श्रीनगर-कन्याकुमारी राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित बबीना टोल प्लाजा के पास से उक्त एलपीजी टैंकर (कैप्सूल) को रोककर एनसीबी लखनऊ टीम को साथ लेकर तलाशी ली गयी, तो उक्त एलपीजी टैंकर (कैप्सूल) के अन्दर बोरियों के बीच में कुल लगभग 25 कुन्तल गॉजा छिपाकर रखा हुआ पाया गया, जिस पर उक्त एलपीजी टैंकर कैप्सूल को अवैध मादक पदार्थ (गॉजा) सहित कब्जे में लेकर चालक व उसके सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया गया।

पूछताछ पर गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि यह अवैध मादक पदार्थ (गॉजा) उड़ीसा राज्य के जनपद बरगढ़ क्षेत्र से महेन्द्र सोधिया निवासी ब्यावरा म0प्र0 द्वारा भेजा गया था। यह गॉजा मथुरा पहुॅचने पर वहॉ तस्करी करने वाले गिरोह का सरगना इसे रिसीव करने के लिए आता। इस गिरोह द्वारा एनसीआर सहित उत्तर प्रदेश के आगरा-मथुरा व आस-पास के जनपदों के साथ-साथ राजस्थान, हरियाणा, पंजाब राज्य के सीमावर्ती जनपदों में भी फुटकर में गॉजा सप्लाई किया जाता है।