Up STF : अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह का 01 सदस्य गिरफ्तार,
स्पेशल टास्क फोर्स, उत्तर प्रदेश, लखनऊ। प्रेस नोट संख्याः 85, दिनांकः 04-03-2022 अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह का 01 सदस्य गिरफ्तार, उसके कब्जे से 05.900 किग्रा अल्प्राजोलम पाउडर (सिंथैटिक ड्रग्स) तथा 730 ग्राम हेरोइन (अन्तर्राष्ट्रीय बाजार कीमत करीब 70 लाख रूपये) एवं रू0 10,30,000/- नगद बरामद।
दिनांक 03-03-2022 को एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह के 01 तस्कर को 05.900 किग्रा अल्प्राजोलम पाउडर (सिंथैटिक ड्रग्स) तथा 730 ग्राम हेरोइन (अन्तर्राष्ट्रीय बाजार कीमत करीब 70 लाख रूपये) एवं रू0 10,30,000/- नगद के साथ गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई। गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः- 1- आसिफ पुत्र फारूख नि0 ग्राम पडेरा, थाना-फतेहगंज पूर्वी, जनपद-बरेली। बरामदगीः- 1. 05.900 किग्रा अवैध अल्प्राजोलम पाउडर (सिन्थैटिक ड्रग्स) (अन्तर्राष्ट्रीय बाजार कीमत करीब 06 करोड़ रूपये) 2. 730 ग्राम हेरोइन ( अन्तर्राष्ट्रीय बाजार कीमत करीब 70 लाख रूपये) 3. रू0 10,30,000/- (दस लाख रूपये) नगद। 4. 01 अदद मारूति स्विफ्ट डिजायर यूपी 16 वीएच-0232 गिरफ्तारी का स्थान दिनांकः- मोहल्ला हुसैनबाग थाना किला, बरेली दिनांकः 03-03-2022 समय 23.30 बजे। एस0टी0एफ0 उत्तर प्रदेश को विगत काफी समय से उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदो में मादक पदार्थ तस्कर गिरोह के सक्रिय होने की सूचनायें प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में एस0टी0एफ0 की विभिन्न इकाईयोें/टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया, जिसके अनुपालन मेें श्री धर्मेश कुमार शाही, पुलिस उपाधीक्षक एसटीएफ के पर्यवेक्षण मेें निरीक्षक श्री अजय पाल सिंह एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई बरेली के नेतृत्व मेें टीम गठित कर अभिसूचना संकलन की कार्यवाही प्रारम्भ करते हुए अभिसूचना तन्त्र को सक्रिय किया गया। अभिूसचना संकलन के दौरान विश्वसनीय स्रोत के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई कि मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले गिरोह का एक सदस्य ग्राम पड़ेरा से मोहल्ला बाकरगंज के हुसैनबाग में किराये के मकान पर रह रहा है। जो आज बडे़ पैमाने पर अवैध मादक पदार्थ लेकर मारूति स्विफ्ट डिजायर यूपी 16 वीएच-0232 से आयेगा। इस सूचना से केन्द्रीय नारकोटिक्स कन्ट्रोल ब्यूरो, बरेली को अवगत कराते हुए उनकी टीम को साथ संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए मुखबिर द्वारा बताये स्थान मोहल्ला हुसैनबाग पहुॅचकर इन्तजार करने लगे। कुछ देर बाद मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर मारूति स्विफ्ट डिजायर यूपी 16 वीएच-0232 आकर रूकी, जिस पर एसटीएफ टीम द्वारा मादक पदार्थ तस्कर आसिफ को गिरफ्तार कर लिया गया, जिससे पास से उपरोक्त बरामदगी हुई।
बरेली से संपादक गोपाल चंद्र अग्रवाल,(राजू शर्मा ) की रिपोर्ट !