UP STF : पशुपालन घोटाले का वाँछित एवं नमक खरीद घोटाले का मुख्य अभियुक्त अंतरराज्जीय ठग गिरफ्तार-
एस0टी0एफ0 उ0प्र0 को मिली बड़ी सफलता अ0सं0-160/20 धारा- 419, 471, 120बी, 406, 420, 467, 468 भा0द0वि0 एवं 7/13 भ्रष्टाचार अधिनियम थाना- हजरतगंज, लखनऊ एवं अ0सं0-215/20 धारा- 419, 471, 120बी, 506, 420, 467, 468 भा0द0वि0 एवं 7/13 भ्रष्टाचार अधिनियम थाना- हजरतगंज, लखनऊ में वांछित एवं 50000/-रु0 के इनमियाँ अपराधी व शातिर ठग तथा पशुपालन घोटाले मुख्य अभियुक्त व लखनऊ जेल में निरुद्ध आशीष राय का करीबी सहयोगी एवं नमक घोटाले में मुख्य अभियुक्त सुनील गुर्जर उर्फ मोंटी गुर्जर पुत्र रामनारायण गुर्जर निवासी- म0नँ0-96, ऑफिसर्स कैम्पस, विस्तार सिरसी रोड, खातीपुरा, थाना- वैशालीनगर, जयपुर(राजस्थान) को आज दिनांक- 07.11.2020 को जयपुर हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया गया जब वो गिरफ्तारी से बचने जयपुर से दुबई भागने की फिराक में था। सुनील गुर्जर उर्फ मोंटी गुर्जर के विरुद्ध गिरफ्तारी हेतु लुकआउट सर्कुलर जारी किया गया था।
ब्यूरो रिपोर्ट ऑल राइट्स न्यूज़ !