UP STF : आई०पी०एल० क्रिकेट मैच में सट्टा लगाने वाले गैंग का भण्डाफोड़,
स्पेशल टास्क फोर्स, उत्तर प्रदेश लखनऊ।
प्रेस-नोट सं0 173, दिनांक – 12-05-2022 आई०पी०एल० क्रिकेट मैच में सट्टा लगाने वाले गैंग का भण्डाफोड़, गैंग सरगना समेत 06 गिरफ्तार, सट्टे का रूपया 3,16,000/- (तीन लाख सोलह हजार रुपये) नगद, 14 अदद मोबाइल, टीव्वी०, लैपटाप व अन्य उपकरण बरामद दिनांक 11-05-2022 को एसटीएफ, उत्तर प्रदेश द्वारा जनपद प्रयागराज में आई0पी0एल0 क्रिकेट मैच ने सवा लगाने वाले गैंग का भण्डाफोड़ किया गया तथा गैंग सरगना समेरा 06 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से सट्टे का रूपया 3,16000/- (तीन लाख सोलह हजार रूपये नगद, 14 अदद मोबाइल, टीबी, लैपटाप व अन्य उपकरण बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण
1. विकास केशरवानी पुत्र स्वाकन्हैया लाल केशरवानी, निवासी-11/15/9स सर्वोदय नगर अन्लापुर, आना जार्जटाउन, जनपद प्रयागराज (गैंग सरगना)। 2. अम्बर कुमार यादव उर्फ सौरभ पुत्र स्व सुरेश कुमार यादव निवासी- 153 फतेहपुर बिछुआ टैगोर टाऊन आना जार्ज टाउन प्रयागराज (सट्टा मैनेजर)। 3. शुभेन्द्र प्रताप सिंह पुत्र भूपेन्द्र प्रताप सिंह, निवासी-41 के संगम विहार कालोनी सरकांनी, थाना नैनी, जनपद प्रयागराज। 4. हिमांशु शिवहरे उप अभिषेक पुत्र ओम प्रकाश शिवहरे, निवासी- 603 सुभाष नगर गदिना, थाना कोतवाली नगर, जनपद फतेहपुर। 5. रंजीत यादव उर्फ गोलू पुत्र दिलीप यादव, निवासी- 161 फतेहपुर बिछुआ टैगोर टासन. याना जार्जटाउन, जनपद प्रयागराज। 6. शिवम चौतिया पुत्र नन्द लाल औरसिया, निवासी- साजन गली. फाफामऊ बाजार, थाना फाफामल, जनपद प्रयागराज।
बरामदगी
1. 01 अदद एल0ई0डी0 सोनी टी0पी0 (32 इंच)। 2. 01 जदद सेटटॉप बॉक्स टाटा स्काई। 3.01 अदद जियो फाइयर मौहम। 4. 02 अदद रिमोट (thoपी0/सेटटोंम बोक्स)। 5. 01 अदद लैपटाप एमपीआई 3 नस चार्जर/एडाप्टर। 6. 01 अदद कोलकुलेटर (सटे के डिसाय हेतु) 7. 01 अदद रजिस्टर (नय सट्टा रेट लिखा हुआ)। 8. 11 अदद मोबाइल फोन (विभिन्न कम्पनियों के)। 9. नकद 3.16,000/- रूपये (सट्टा का)। 10. 7.280 रूपये (जामा तलाशी से प्राप्त)। 11. 01 अदद आई 20 कार न0 यू0पी0-70-ई0एम0-6043 सट्टा के रूपये कलेक्शन हेतु)।