यू पी रोडवेज़ एम्प्लाइज यूनियन ने निकाली मोटर साइकल रैली, निजीकरण का किया विरोध।
बरेली। यू पी रोडवेज एम्पोलईस यूनियन के कार्यकर्ताओं ने सुरेंद्र भसीन और मुकेश सक्सेना के नेतृव में सरकार की नीतियों का विरोध करते हुये
शहर के विभिन्न मार्गों से मोटरसायकिल रैली निकली और और जिला अधिकारी को ज्ञापन दिया , यूनियन ने सरकार के निजीकरण के फैसले का विरोध करते हुये कहा कि सरकार एक बिल ला रही है जिसमे प्राइवेट बसों की संचालित किया जाएगा जिससे स्वन्त्रता सेनानी, पत्रकार, सीनियर सिटीजन की मिलने वाली सुविधा समाप्त होजाएगी और निगम में कार्यरत कर्मचारी बेरोज़गार होजाएंगे सरकार से अनुरोध किया कि संविदा कर्मचारियों की नियमित किया जाये,ज्ञापन देने वालों में पंकज कुमार गुप्ता, जगमोहन यादव, अवधेश पाल, संजीव गुप्ता,रवि प्रकाश, वीरेंद्र कुमार, वीरेश गंगवार, निर्भय गुप्ता, रामकुमार उपाध्याय आदि उपस्थित रहे।