UP- Pratapgarh* *रानीगंज विधानसभा क्षेत्र में सड़कों के निर्माण में आयेगी तेजी*
विधायक धीरज ओझा ने प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से की मुलाकात प्रतापगढ़।
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में रानीगंज विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक धीरज ओझा ने मंगलवार 29 जून 2021 को लखनऊ में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने उप मुख्यमंत्री द्वारा की गयी घोषणाओं से आच्छादित लंबित परियोजनाओं को शीघ्र स्वीकृत कराये जाने और निर्माण कार्य प्रारंभ कराये जाने की मांग की। विधायक श्री ओझा की मांग पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने लंबित परियोजनाओं को शीघ्र स्वीकृत कराये जाने और निर्माण कार्य प्रारंभ कराये जाने का आश्वासन दिया। विधायक श्री ओझा ने बताया कि उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से उन्होंने मंगलवार को शिष्टाचार भेंट की है। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र में उप मुख्यमंत्री द्वारा की गयी घोषणाओं की प्रगति के बारे में अवगत कराया जिस पर उप मुख्यमंत्री श्री मौर्य ने लंबित कार्यों की स्वीकृति प्रदान किये जाने का आश्वासन दिया है। उप मुख्यमंत्री श्री मौर्य के आश्वास के बाद इस बात की संभावना प्रबल हो गयी है कि रानीगंज विधानसभा क्षेत्र में सड़कों के निर्माण कार्य में तेजी आयेगी। साथ ही अन्य योजनाओं पर भी कार्य तेजी से प्रारंभ हो सकेगा
प्रतापगढ़ से आदर्श उपाध्याय (अत्रि कुमार पाठक ) की रिपोर्ट !