UP-Pratapgarh:प्रतापगढ़ के संदीप तिवारी और योगेन्द्र अमेठी में जालसाजी में गिरफ्तार*
टावर लगाने के नाम पर करते थे धोखाधड़ी अमेठी।
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में एटीएम कार्ड चुराकर पैसे निकालने वाले गिरोह का अमेठी पुलिस ने खुलासा किया गया। पुलिस ने मंगलवार 29 जून 2021 को प्रतापगढ़ के दो जालसालों को अमेठी से गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने 4 एटीएम काडज़् सहित 1 स्वैप मशीन और केश बरामद किया है। सीओ अमेठी अर्पित कपूर ने बताया कि आरआरपी कॉलेज के सामने बैंक एटीएम के पास से आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। दोनों प्रतापगढ़ के रहने वाले हैं। इसमें योगेंद्र कुमार पुत्र हीरालाल निवासी कादीपुर थाना और संदीप तिवारी पुत्र राधे कृष्ण तिवारी निवासी किठावर बाजार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। योगेंद्र के पास से कई बैंको के 4 एटीएम कार्ड, 1 स्वैप मशीन, 4 मोबाइल फोन व 4100 रुपए कैश बरामद की गई है। इसी तरह संदीप तिवारी के कब्जे से 2 एटीएम कार्ड, 1 मोबाइल फोन व 3220 रुपए बरामद किए गए हैं। दोनों आरोपी जिस बाइक पर थे, मांगे जाने पर उसके कागज नहीं दिखा सके। पूछताछ में आरोपियों ने कबूला कि उन्होंने कस्बा अमेठी में कई बैंकों के एटीएम कार्ड चोरी कर मशीन से पैसे निकाले थे। साथ ही टावर लगाने के नाम पर ऑनलाइन ट्रांजेक्शन किया था। उन्होंने बताया कि, हम दोनों एक ही बाइक से प्रतापगढ़ व अमेठी सहित आसपास के जिलों में वरदात को अंजाम देते थे। एटीएम बैंक में जाकर सीधे साधे लोगों को अपना शिकार बनाते थे। लोगों का पिन कोड याद कर उनका एटीएम बदल लेते या चोरी कर लेते थे। बाद में अलग-अलग एटीएम से कार्ड के जरिए पैसा निकाल लेते थे। इसके अलावा अलग-अलग सिमकाडज़् से लोगों को फोन कर टावर लगाने के नाम पर उनसे पैसे ऐंठते थे।
प्रतापगढ़ से आदर्श उपाध्याय (अत्रि कुमार पाठक ) की रिपोर्ट !