UP-Pratapgarh-प्रतापगढ़* *प्रत्येक व्यक्ति को है गरिमामय जीवन जीने का अधिकार*
पट्टी, प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के एक्शन प्लान के क्रियान्वयन के अनुक्रम में तथा जनपद न्यायाधीश
संजय शंकर पाण्डेय जी के निर्देशानुसार व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नीरज कुमार त्रिपाठी सिविल जज सीनियर डिवीजन के आदेश के क्रम में पट्टी तहसील क्षेत्र के बाबा बेलखरनाथ धाम विकासखंड परिसर मे आयोजित विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर में लोगों को संबोधित करते हुए खण्ड विकास अधिकारी उमेश कुमार ने कहा कि गरीब एवं पीड़ित लोगों के लिए निशुल्क विधिक सहायता का प्रावधान किया गया है ।इस अवसर पर राम प्रकाश पाण्डेय पीएलवी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने कहा कि प्रत्येक मानव को गरिमामय जीवन जीने का अधिकार है, पैनल अधिवक्ता इंद्र प्रसाद तिवारी द्वारा निशुल्क विधिक सहायता ,मानव तस्करी कानून के बारे में जानकारी दी गई ,इस अवसर पर नकल नवीस वीरेंद्र शर्मा द्वारा कोविड-19 से बचाव के बारे में जानकारी दी गई ।इस अवसर पर देश दीपक ,ग्राम प्रधान दीपक सिंह प्रभाकर सिंह आशू मिश्रा, हनुमान प्रसाद आदि लोग मौजूद रहे ।
प्रतापगढ़ से आदर्श उपाध्याय की रिपोर्ट !