UP-Pratapgarh-प्रतापगढ़*बसपा की बैठक संपन्न, आगामी होने वाले चुनाव पर हुआ मंथन
गांधी शिक्षण संस्थान में बसपा नेता दिनेश साहू की अगुवाई में हुई बैठक प्रतापगढ़ ।
बहुजन समाज पार्टी विधानसभा क्षेत्र सदर की एक आवश्यक बैठक कटरा मेदनीगंज में जिलाध्यक्ष लाल चंद गौतम की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में मुख्य मेहमान के रूप में उपस्थित प्रयागराज मंडल के मुख्य प्रभारी अभिषेक प्रताप सिंह ने बैठक को संबोधित करते हुए कहाकि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में देश का छात्र ,नौजवान,किसान मजदूर, व्यापारी, पिछड़ा दलित सभी लोग परेशान है। सरकार की गलत नीतियों के चलते कानून व्यवस्था बद से बदतर हो गई है ।आए दिन हत्या बलात्कार डकैती की घटनाएं आम बात हो गई है महंगाई के चलते देश में भुखमरी से मौतें हो रही है।ऐसी स्थिति में प्रदेश की जनता बहुजन समाज पार्टी की नेता माननीय बहन जी की तरफ देख रही है जब भी चुनाव होगा प्रदेश की जनता माननीय बहन जी को प्रदेश का पांचवी बार मुख्यमंत्री निश्चित रूप से बनाएगी।इस अवसर पर मंडल प्रभारी कमलेश विश्वकर्मा, अशोक कोरी ,छोटेलाल, रामस्वरूप,दिनेश साहू(बसपा नेता) आरडी सुमन, राजबहादुर,अनिल गौतम,भैया राम, मुन्नालाल, फूलचंद सरोज मोहम्मद, रमजान पवन वर्मा,टिंकू साहू, सूरज हेला,राजू मौर्या, पन्नालाल,रोहित कुमार आदि प्रमुख लोग उपस्थित रहे।
प्रतापगढ़ से आदर्श उपाध्याय की रिपोर्ट !