यूपी पुलिस के आईजी प्रवीण कुमार ने रामपुर में हुई अब्दुल्लाह खान की गिरफ्तारी पर बयान
पुलिस ने कल दर्ज़ किया था मुकदमा-
420, 467, 468 ,471, धाराओं में कल दर्ज हुआ था मुकदमा-
पूर्व मंत्री के बेटे आकाश हनी की शिकायत पर दर्ज हुआ था एफआईआर-
कोतवाली सिविल लाइन में दर्ज हुई थी एफआईआर-
यूपी पुलिस के आईजी लॉ एंड ऑर्डर प्रवीण कुमार ने रामपुर में हुई अब्दुल्लाह खान की गिरफ्तारी पर बोलते हुए कहा कि पूर्व में किताब चोरी के लिखाई गई f.i.r. के संबंध में स्थानीय पुलिस जांच करने पहुंची थी जिस पर आजम खान के बेटे विधायक अब्दुल्लाह खान ने सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने का प्रयास किया जिस पर उन्हें 151 में शांतिभंग की आशंका के तहत गिरफ्तार किया गया और देर शाम उन्हें मुचलके पर छोड़ने की बात भी यूपी पुलिस के प्रवक्ता ने कहा