UP Panchayat Election Result: पंचायत चुनाव रिजल्ट में जानिए सबसे पहले किस पद की होगी गितनी….
पंचायत चुनाव की मतगणना के दौरान भीड़ जमा न हो इसके लिए सबसे पहले छोटी ग्राम पंचायतों की मतणगना कराई जाएगी।
इसके बाद ही बड़ी ग्राम पंचायतों की मतगणना शुरू होगी। मतगणना के दौरान कोविड गाइडलाइन का पालन होगा। मतगणना स्थल को सेनेटाइज कराया जाएगा। पास और बिना मास्क के मतगणना स्थल पर किसी की भी एंट्री नहीं हो सकेगी। प्रवेश से पहले सभी की थर्मल स्क्रीनिंग भी कराई जाएगी। सोमवार को डीएम उमेश मिश्र की अध्यक्षता में एआरओ, आरओ, एडीओ पंचायत, बीडीओ को पंचायत चुनाव की मतगणना के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया। न्याय पंचायतवार मतगणना की टेबल लगाए जाने की बात कही गई। मतगणना को लेकर आयोग से मिले दिशा निर्देशों की जानकारी दी गई। सीडीओ चंद्र शेखर शुक्ला ने बताया कि मतगणना स्थल पर भीड़ जमा न हो, इसके लिए सबसे पहले छोटी ग्राम पंचायतों की मतगणना कराई जाएगी। जिन ग्राम पंचायतों की मतगणना का कार्य पूरा होता जाएगा, उनके रिजल्ट घोषित कर दिए जाएंगे। छोटी ग्राम पंचायतों की मतगणना खत्म होने के बाद ही बड़ी ग्राम पंचायतों की मतगणना कराई जाएगी। जिन ग्राम पंचायतों की मतगणना संपन्न होती जाएगी उनके प्रत्याशी और एजेंट मतगणना स्थल से बाहर चले जाएंगे। मतगणना स्थल के अंदर सिर्फ उन ग्राम पंचायतों के प्रत्याशी व एजेंट रहेंगे, जिनकी मतगणना चल रही है। चक्रवार गणना चलेगी। कोविड गाइडलाइन का पालन कराया जाएगा। सोशल डिस्टेंस के साथ मतगणना के लिए टेबल लगाई जाएंगी। न्याय पंचायतवार दो-दो टेबल पर वोटों की गिनती का कार्य चलेगा। आरओ टेबल अतिरिक्त रहेंगी। मतगणना स्थलों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहेंगे। सीसीटीवी से भी वोटों की गिनती पर नजर रखी जाएगी।
बरेली से संपादक गोपाल चंद्र अग्रवाल,(राजू शर्मा) की रिपोर्ट !