UP News : भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2011 बैच के IAS अभिषेक सिंह के नौकरी में दोबारा आने के प्रयास पर योगी सरकार का ब्रेक
भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2011 बैच के IAS अभिषेक सिंह के नौकरी में दोबारा आने के प्रयास पर योगी सरकार का ब्रेक राज्य सरकार ने केंद्र सरकार के DOPT (डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग) द्वारा अभिषेक सिंह की सेवा में पुनः वापसी के प्रार्थना पत्र पर मांगी गई आख्या भेज दी है , यूपी से भेजी आख्या में असहमति दिये जाने की अपुष्ट खबर वायरल है।
अभिषेक सिंह बीजेपी से जौनपुर से लोकसभा टिकट की दावेदारी कर रहे थे अभिषेक सिंह की पत्नी यूपी में बाँदा ज़िले की DM है और पिता पूर्व आईपीएस और वर्तमान बीजेपी सदस्य है अभिषेक सिंह के कई वीडियो संगीत भी जारी हो चुके है साथ ही अपने छोटे से कैरियर में कई बार निलंबित भी हुए।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़