उप्र महिलाओं के खिलाफ़ होने वाले अपराध के मामले में देश भर में उत्तर प्रदेश सबसे ऊपर है। उप्र सरकार ने काग़ज़ो पर मिशन शक्ति तो चला दिया
लेकिन ख़ुद के थानों में लोगों को इतना संवेदनशील नहीं बना पाई कि शिकायत लेकर आई महिलाओं से कैसा व्यवहार करना चाहिए ? उत्तर प्रदेश के ज़िला झांसी के इस थाने का हाल देखिए। हर जगह जंगलराज है।