UP News : यू.पी. प्रेस क्लब में रंगारंग कार्यक्रम
यू.पी. प्रेस क्लब में नव वर्ष की पूर्व संध्या पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्र पेश किया गया, जिसमें बच्चों ने नृत्य एवं गायन की अपनी प्रतिभा से दर्शकों का दिल जीत लिया। परिवहन मंत्राी दयाशंकर सिंह और एम.एल.सी. पवन सिंह चौहान ने पुरस्कार वितरण किया।
लावान्या की सरस्वती वन्दना से कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ। परी वर्मा के गु्रप का भागड़ा बहुत पसन्द किया गया। चित्रांश, रेयांश, मीशिका, मीशिता का देश भक्ति गीत सराहनीय रहा।
इसके अतिरिक्त तनुश्री शुक्ल के सूफी नृत्य पर तालियां बजीं। तान्या, वैश्नवी, परिनिती, कुसमा, खुशबू, राधिका, श्रेष्ठा, नित्या, अनन्या, अवनी, तृशा, शक्ति आदि ने भी सराहनीय प्रस्तुति की।
कार्यक्रम का संयोजन विभू इंस्टीट्यूट आफ परफार्मिंग आटर््स ने किया। कार्यक्रम के निर्देशन के काम में नेहा वर्मा, सत्येन्द्र आर्य, शिवा गुप्त और विभू वाजपेयी का कार्य सराहनीय।
कार्यक्रम का शुभारम्भ यू.पी. प्रेस क्लब के अध्यक्ष रवीन्द्र कुमार सिंह, संयुक्त सचिव इफ्तिदा भट्टी, यू.पी. वर्किंग जर्नलिस्ट्स यूनियन के अध्यक्ष हसीब सिद्दीकी और महामंत्राी पी.के. तिवारी, लखनऊ मंडल इकाई के अध्यक्ष शिव शरण सिंह, प्रेस काउंसिल के पूर्व सदस्य रजा रिजवी और अविनाश शुक्ल, शिव विजय सिंह, मुकुल मिश्र, सुलतान शहरयार खान, मसूद हसन, महिमा तिवारी ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। और मास्टर अब्दुल कादिर का जन्म दिवस मंच पर केक काटकर मनाया गया।
इसके अतिरिक्त डी.पी. शुक्ल, अशोक नवरत्न, विजय मिश्र, पवन सिंह, रामचन्द्र वमा आदि पत्राकारों ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स मैगज़ीन,लखनऊ से राघवेंद्र सिंह सीनियर रिपोर्टर