UP News : केंद्र सरकार से की ये मांग, हलाल प्रकरण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को मौलाना शहाबुद्दीन ने बताया सही
ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने हलाल प्रकरण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को सही बताया मौलाना ने मांग करते हुए कहा कि केंद्र सरकार को इस संबंध में उलमा के साथ बैठक करनी चाहिए, जिससे इसका हल निकाला जा सके।
ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हलाल प्रमाणन (हलाल सर्टिफिकेट) काफी वर्षों से दिया जा रहा था।
इस मजहबी मामले को कुछ लोगों ने गलत तरीके से इस्तेमाल करना शुरू कर दिया था। कोई भी चीज सिर्फ एक कागज का टुकड़ा पकड़ा देने से हलाल नहीं होती, जब तक कि शरीयत के बताए हुए तरीके को न अपनाया जाए।
मौलाना ने कहा कि अगर कोई व्यक्ति या कोई संस्था कागज का प्रमाणपत्र देती है तो उससे नाजायज चीज जायज और हराम चीज हलाल नहीं हो सकती। जो लोग भी इस तरह का खेल कर रहे हैं, वो एक तरीके से कौम से खिलवाड़ कर रहे हैं। इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिया गया आदेश बिल्कुल सही है।