UP News- ज़िलाधिकारी ने तटीय क्षेत्रों में बंबू प्लांटेशन के कार्यक्रम के बारे में बताया !

रामपुर(मोहम्मद शीराज़ ख़ान)- रामपुर (यू पी )-ग्राम पंचायत भोजीपुरा में भाखड़ा नदी के किनारे स्थित खेतों में कटान को रोकने,किसानों की आय में बढ़ोतरी के उद्देश्य से नदी के तटीय क्षेत्रों में बंबू प्लांटेशन का कार्यक्रम !
ग्राम पंचायत भोजीपुरा में भाखड़ा नदी के किनारे स्थित खेतों में कटान को रोकने,किसानों की आय में बढ़ोतरी के उद्देश्य से नदी के तटीय क्षेत्रों में 🎋बंबू प्लांटेशन का कार्यक्रम,बांस से विभिन्न प्रकार के आकर्षक उत्पादों को तैयार करने के स्थानीय लोगों के हुनर को पहचान दिलाने के लिए ये कार्यक्रम चल रहा है ! रामपुर के ज़िलाधिकारी श्री रविंद्र कुमार मांदड़ और मुख्या विकास अधिकारी ग़ज़ल भारद्धाज ने इस जगह का निरीक्षण किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: