UP News- ज़िलाधिकारी ने ज़िला सहकारी बैंक सभागार में ज़िले के किसानों के साथ बैठक की ।
रामपुर(यू पी )-ज़िलाधिकारी श्री रविंद्र कुमार मांदड़ ने ज़िला सहकारी बैंक सभागार में माननीय राज्य जल विद्युत विभाग मंत्री श्री बलदेव सिंह औलख जी की उपस्थिति में समस्त क्रय केन्द्र प्रभारी, एजेंसियों के प्रबंधकों, चावल मिलों एवं ज़िले के किसानों के साथ बैठक की ।
उन्होंने धान ख़रीद के दौरान प्रभावी पारदर्शी व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में महत्वपूर्ण निर्देशदिए । इसके अलावा माननीय सर्वोच्च न्यायालय एवं माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन के क्रम में धान की पराली/अन्य फ़सल अवशेष न जलाने के संबंध में ज़िला सहकारी बैंक रामपुर के सभागार कक्ष में ज़िला स्तरीय संगोष्ठी/जागरूकता कार्यक्रम/कार्यशाला का आयोजन राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण, नई दिल्ली द्वारा किया गया।
बरेली से मोहम्मद शीराज़ ख़ान की रिपोर्ट !