UP News- बलरामपुर जनपद की सभी तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन।
बलरामपुर-तहसील बलरामपुर सदर में ज़िलाधिकारी श्रीमती श्रुति की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन संपन्न हुआ। इस अवसर पर ज़िलाधिकारी द्वारा आम जनमानस की शिकायतों समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना गया
तथा संबंधित अधिकारियों को शिकायतों का समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किए जाने का निर्देश दिया। ज़िलाधिकारी द्वारा आवास योजना, पेंशन का लाभ, विद्युत शिकायत आदि से संबंधित शिकायतों व समस्याओं का तत्काल निस्तारण किए जाने का संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया,नाली,चकरोट, भूमि विवाद आदि की शिकायत पर उप ज़िलाधिकारी को पुलिस व राजस्व की टीम मौके पर भेजकर विवाद का निस्तारण कराए जाने का निर्देश दिया। ज़िलाधिकारी द्वारा समस्त संबंधित विभागों के अधिकारियों को योजनाओं का लाभ पात्रों को दिए जाने का निर्देश दिया गया,तहसील बलरामपुर सदर में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 45 शिकायतीं प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 3 प्रार्थना पत्रों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। शेष शिकायतों का संबंधित विभागों द्वारा स्थलीय निरीक्षण करते हुए तीन दिवस के भीतर निस्तारण किया जाएगा,इस दौरान पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल, उप ज़िलाधिकारी बलरामपुर अरुण कुमार गौड़, क्षेत्राधिकारी राधा रमण सिंह, प्रशिक्षु एसडीएम शिवम सिंह, तहसीलदार शेख आलमगीर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुशील कुमार, परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास विभाग अनिल सिंह, अधिशासी अभियंता जल निगम मनोज कुमार, ज़िला कृषि अधिकारी, ज़िला प्रोबेशन अधिकारी, खंड विकास अधिकारी बलरामपुर, हरैया सतघरवा, तहसील बलरामपुर सदर के थानों के थानाध्यक्ष, व अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे,तहसील तुलसीपुर में अपर ज़िलाधिकारी अरुण कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस संपन्न हुआ, उनके द्वारा फ़रियादियों की शिकायतों को ध्यान पूर्वक सुना गया एवं शिकायतों के निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया,तहसील तुलसीपुर में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में 38 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें से 06 प्रार्थना पत्रों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया,शेष प्रार्थना पत्रों का संबंधित विभागों के अधिकारियों द्वारा स्थलीय निरीक्षण करते हुए तीन दिवस के भीतर निस्तारण किया जाएगा।इस अवसर पर प्रशिक्षु आईएएस सहायक कलेक्टर अजय जैन, उप ज़िलाधिकारी तुलसीपुर विनोद कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी तुलसीपुर, तहसीलदार तुलसीपुर, खंड विकास अधिकारी तुलसीपुर, गैसड़ी, पचपेड़वा व अन्य तहसील स्तरीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। तहसील उतरौला में उप ज़िलाधिकारी उतरौला डॉ नागेंद्र नाथ यादव की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन संपन्न हुआ। इस दौरान कुल 73 शिकायतें प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिनमें से 6 का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। शेष प्रार्थना पत्रों का तीन दिवस के भीतर संबंधित विभागों के अधिकारियों द्वारा स्थलीय निरीक्षण करते हुए निस्तारण किया जाएगा। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी उतरौला, खंड विकास अधिकारी तहसील उतरौला व अन्य तहसील स्तरीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
बरेली से मोहम्मद शीराज़ ख़ान की रिपोर्ट !