UP News – समाजवादी पार्टी की युवा प्रत्याशी पूजा शुक्ला ने कहा उo प्रo के वर्तमान मुख्यमंत्री को संवाद नहीं विवाद पसंद है।
लखनऊ(मोहम्मद शीराज़ ख़ान)- समाजवादी पार्टी की लखनऊ उत्तर से उम्मीदवार पूजा शुक्ला ने ने कहा, “मैं साल 2012 से ही अहम मुद्दों पर बात करती रही हूं, बस फर्क इतना है कि उस समय सरकारें मुकदमा नहीं चलाया करती थीं, तब सरकार वाद-विवाद और संवाद पर भरोसा करती थी !
उन्होंने आगे कहा, “मुझे लगता था कि देश में लोकतंत्र है और उत्तरप्रदेश में भी लोकतंत्र है, लेकिन हमें नहीं पता था कि उत्तर प्रदेश में ऐसे व्यक्ति को मुख्यमंत्री चुन लिया है जिनको वाद विवाद और संवाद में सबसे अच्छा विवाद ही लगता है !
यह वही पूजा शुक्ला हैं जिन्होंने साल 2017 में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के काफिले में काले झंडे दिखाए थे और बाद में उन्हें 26 दिन के लिए जेल में भी रहना पड़ा था ! इसके बाद उन्हें इसी कारण से लखनऊ यूनिवर्सिटी ने एडमिशन देने से मना कर दिया !
उन्होंने भूख हड़ताल की, जिसके बाद उन्हें एडमिशन मिला ! पूजा ने कहा कि उनका आंदोलन साल 2017 में नहीं बल्कि इससे पहले से ही चल रहा है ! वह समय समय पर अहम मुद्दों पर आवाज उठाती रही हैं ! जब उनसे पूछा गया कि ऐसा आरोप लगता रहा है कि सपा की सरकार आएगी तो गुंडागर्दी बढ़ जाएगी, तो उन्होंने कहा कि जब आप परीक्षा में फेल हो जाते हैं तो नए नए बाहाने ढूंढते हैं, यहां कुछ ऐसा ही हो रहा है !
भाजपा ने पांच साल में कोई काम नहीं किया है, अब वे सिर्फ झूठ, बंटवारे और नफरत फैलाने की राजनीति कर रहे हैं ! सपा को जब भी मौका मिला है सपा ने काम किया है !