लखनऊ(मोहम्मद शीराज़ ख़ान)-उप्र कांग्रेस कमेटी कार्यालय में बंजारा समाज के प्रतिनिधिमंडल से मुलाक़ात की। प्रतिनिधिमंडल में आए बुज़ुर्गों एवं युवाओं ने अपनी बातें रखीं।
बुज़ुर्गों ने नेहरू जी द्वारा बंजारा समाज के लोगों के अधिकारों के लिए किए गए कार्यों पर कई पुरानी बातें बताईं। युवाओं ने बातचीत में प्रतिनिधित्व व बंजारा समाज के मुद्दों रेखांकित किया। प्रियंका गाँधी वाड्रा ने कहा वंचित लोगों के हक़ो को लेकर कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। उन्होंने प्रतिनिधिमंडल को भरोसा दिलाया कि कांग्रेस पार्टी बंजारा समाज के मुद्दों को अपने घोषणा पत्र में भी डालेगी और समाज से जुड़ी नीतियों को मूर्त रूप देने का भी कार्य करेगी।