UP News- राज्यमंत्री ने दिवाली मेले का उद्घाटन किया !
रामपुर(यू पी )- शहर में स्थित बापू मॉल में दीपावली मेले का उद्घाटन प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री श्री बलदेव सिंह औलख ने किया !
उद्घाटन के समय ज़िलाधिकारी श्री रविंद्र कुमार मांदड़ भी मौजूद रहे ! उन्होंने बताया बापू मॉल परिसर में 04 नवम्बर तक आयोजित होने वाले दिवाली मेले में रामपुर के परंपरागत विशिष्ट उत्पादों एवं कोरोना काल के दौरान प्रभावित अपने रोज़गार को पुनः स्थापित कर स्ट्रीट वेंडर/पथ विक्रेताओं को अपनी सामग्री विक्रय करके अपनी आय अतिरिक्त रूप से बढ़ाने हेतु एक मंच का आयोजन किया जा रहा है ! शासन की मंशा के अनुरूप मेले के माध्यम से अधिकतम लोगो को विभिन्न योजनाओ से जोड़ने तथा स्थानीय परंपरागत कारीगरी के महत्व के बारे में जागरूक किया जा रहा है ! मेले में फ़ूड स्टाल ,मनोरंजन के लिए झूले , दिवाली से जुडी उपयोगी सामग्रियों को बिक्री के साथ साथ रामपुर के परंपरागत विशिष्ट उत्पादों एवं सरकार की बिभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओ और महत्वपूर्ण निर्णय का स्टाल लगाकर व्यापक प्रचार प्रसार कराया जा रहा है !
बरेली से मोहम्मद शीराज़ ख़ान की रिपोर्ट !