UP News- योगी सरकार में क़ानून व्यवस्था का बजा डंका, माफ़िया तंत्र और गुंडातंत्र हुए भूमिगत।
बलरामपुर(यू पी )- उत्तर प्रदेश सरकार के सफ़लतापूर्वक 54 माह (साढ़े 4 वर्ष) पूर्ण होने पर जनपद में कलेक्ट्रेट सभागार में सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र ट्राई साइकिल वितरण कार्यक्रम का आयोजन संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्यमंत्री श्रम एवं सेवायोजन विभाग मनोहर लाल कोरी (मुन्नू कोरी) तथा विशिष्ट अतिथि माननीय विधायक बलरामपुर पल्टूराम, माननीय विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ल, माननीय विधायक गैसड़ी शैलेश कुमार सिंह शैलू, जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति, पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल उपस्थित रहे। इस अवसर पर लाभार्थियों द्वारा लाइव स्ट्रीमिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री के संबोधन को सुना गया। इस अवसर पर राज्यमंत्री द्वारा श्रमिक कल्याण हेतु संचालित संत रविदास शिक्षा सहायता योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को साइकिल, छात्रवृत्ति, आवास योजना का स्वीकृति पत्र, आदि वितरित किया गया । इस अवसर पर सरकार के 54 माह (साढ़े 4 वर्ष) की उपलब्धियों को बताते हुए माननीय राज्य मंत्री जी ने कहा कि 19 मार्च 2017 को योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में सरकार गठन के दिन से ही चतुर्दिक प्रगति की जो यात्रा प्रारंभ प्रारंभ हुई,उससे उत्तर प्रदेश को वैश्विक पहचान मिली। योगी सरकार में कानून व्यवस्था का डंका बजा तथा पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में दशकों से फला-फूला माफियातंत्र और गुंडातंत्र भूमिसात हो गया।
बरेली से मोहम्मद शीराज़ ख़ान की रिपोर्ट !