UP News : डॉ0 पंकज दर्पण का हनुमान धाम में सम्मान
मुरादाबाद के वरिष्ठ रंगकर्मी और भारत विख्यात रामलीला निर्देशक डॉ0 पंकज दर्पण अग्रवाल का उत्तराखंड के रामनगर स्थित हनुमान धाम में सम्मान हुआ।
डॉ0 पंकज दर्पण को ये सम्मान उनके निर्देशन में होने वाली कार्तिकेय संस्था की 10 दिवसीय रामलीला के समापन पर मिला।
उत्तराखंड रामलीला महासंघ के अध्यक्ष गुलशन कुमार एवम उत्तराखंड के दर्जा राज्यमंत्री हरीश दानू ने डॉ0 पंकज दर्पण को शॉल पहनाकर सम्मान चिन्ह तथा नकद राशि भेंट की।
डॉ0 पंकज दर्पण अग्रवाल का सम्मान करते हुए उन्होंने कहा कि दर्पण जी ने अपनी रामलीला की जो सुगंध यहां बिखेरी है, उससे लंबे समय समय तक उत्तराखंड की धरती महकेगी।
डॉ0 पंकज दर्पण ने सम्मान को मुरादाबाद के कलाप्रेमियों को समर्पित किया है।