UP News-DM ने आगामी पर्वों को लेकर विभिन्न धर्मगुरुओं के साथ बैठक ,उसके बाद सिंचाई बंधु के साथ बैठक की !
रामपुर(मोहम्मद शीराज़ ख़ान)- रामपुर(यू पी )-समाहरणालय सभागार में आगामी पर्वों को लेकर विभिन्न धर्मगुरुओं के साथ बैठक का आयोजन किया गया।
सक्षम स्तर से अनुमति लेकर ही ज़िले में विभिन्न धार्मिक जुलूस व कार्यक्रम आयोजित किए जाएं ताकि कार्यक्रम आयोजित करने से पूर्व प्रशासनिक स्तर पर आवश्यक तैयारियां भी पूरी कर ली जाएं !
इसके बाद कलेक्ट्रेट सभागार में सिंचाई बंधु की बैठक की गयी ! ज़िलाधिकारी द्वारा नहर में टेल तक पानी नहीं पहुंचने से किसानों को हो रही असुविधा के संबंध में कार्यपालक अभियंता को निर्देशित किया गया है !
उन्होंने कहा नहरों में रोस्टर के अनुसार टेल तक पानी पहुंच सुनिश्चित करें और किसानों को सिंचाई के लिए पानी की समय पर उपलब्धता सुनिश्चित करें।