UP News- ज़िलाधिकारी ने रामपुर शहर में आवश्यक व्यवस्थाओं की उपलब्धता का जायज़ा लिया !
बरेली (मोहम्मद शीराज़ ख़ान) -ज़िलाधिकारी श्री रविंद्र मांदड़ ने रामपुर शहर स्थित शिशु सदन में पहुंचकर बच्चों की सुविधा के लिए आवश्यक व्यवस्थाओं की उपलब्धता का जायज़ा लिया !
बाल गृह के कर्मचारियों से बच्चों के स्वास्थ्य, कक्षाओं के संचालन, खेलकूद के लिए आवश्यक खेल सामग्री की उपलब्धता और खाद्य सामग्री आदि के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की। उन्होंने मिशन समर्थ में ज़िले के नि:शक्तजनों के सशक्तिकरण के लिए प्रशासनिक पहल शुरू की ! ज़री/करचोब का कार्य नईम पुत्र श्री जमील खां निवासी थाना कुण्डा द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने मिशन समर्थ के तहत कार्य स्थल पर पहुंचकर समाज को नई दिशा प्रदान करने का सम्मान पत्र दिया। उसके बाद इस पहल के तहत चिन्हित विकलांग असद पुत्र श्री मऊ आमिर मोहल्ला गुजर टोला में संचालित लोकवाणी केंद्र पहुंचे और लोकवाणी केंद्र के निदेशक को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया ! इससे पहले उन्होंने ज़िले में टीकाकरण कार्य में तेज़ी लाने के लिए ज़िला स्तर पर स्थापित नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण कर निर्धारित आयु वर्ग के प्रत्येक व्यक्ति में टीकाकरण के लिए टीकाकरण टीमों को आवश्यक सहयोग एवं आवश्यक निर्देश दिये गये !