UP News- कृत्रिम सामान के लिए विकलांग पंजीकरण शिविर
(मोहम्मद शीराज़ ख़ान)-रामपुर(यू पी )- मुख्य विकास अधिकारी रामपुर ग़ज़ल भारद्वाज द्वारा बुजुर्गों से अपील की है कि कृत्रिम सामान के लिए विकलांग पंजीकरण शिविर लगाया जा रहा है !
दिन,समय और जगह देख कर शिविर में उपस्थित रहें ! सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक दिनांक 06.10.2021 तहसील सदर, शाहबादी दिनांक 07.10.2021 तहसील राइडर, टंडा दिनांक 08.10.2021 तहसील दूध, बिलासपुर