UP News : धनतेरस पर्व कक्षा सज्जा प्रतियोगिता, रंगोली एवं दीप सज्जा प्रतियोगिता सम्पादक महोदय
शिशु वाटिका इण्टर कॉलेज
एवं
एस . वी . पब्लिक स्कूल
गोविन्द नगर मुरादाबाद
………..प्रेस नोट………..
आज दिनांक 10 नवम्बर 2023, दिन शुक्रवार को शिशु वाटिका इण्टर कॅालेज एवं एस0 वी पब्लिक स्कूल में संयुक्त रूप से दीपावली की पर्व संध्या पर माँ लक्ष्मी का पूजन कर आर्शीवाद प्राप्त किया। इससे पूर्व मुख्य अतिथि डाॅ0 रमेश चन्द्र यादव ’’ कृष्ण ’’(विख्यात श्री कृष्ण साहित्यकार, उ0 प्र0), अति विशिष्ट अतिथि डाॅ0 दीपक मेंदीरत्ता (एग्रो साइंटिस्ट ) उपाध्यक्ष श्री जे0 के0 गोयल जी , विद्यालय प्रबंधक श्री अनुज अग्रवाल जी, श्री हरिनिवास गुप्ता प्रधानाचार्य शिशु वाटिका इण्टर कालेज, श्री मती ज्योत्सना गुप्ता प्रधानाचार्या एस0 वी0 पब्लिक स्कूल, श्री अर्जुन अग्रवाल जी (विद्यालय के आजीवन सदस्य) ने माँ सरस्वती के समक्ष दीपप्रज्ज्वलन किया।
इस पावन पर्व पर मुख्य अतिथि महोदय डाॅ रमेश चन्द्र यादव , अति विशिष्ट अतिथि डाॅ दीपक मेंदीरत्ता, प्रबंधक अनुज अग्रवाल जी ने बच्चो व उपस्थित अध्यापको को धनतेरस, दीपावली, गोवर्धन पूजा तथा भाई दूज पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की तथा सभी के स्वस्थ एवं निरोगी जीवन की मंगलकामना की तथा अध्यापकों को दीपावली के शुभ उपलक्ष्य में मिठाई आदि देकर के सम्मानित किया।
इस अवसर पर डाॅ रमेश कृष्ण यादव जी ने स्वरचित श्री कृष्ण कीर्ति कथा नामक ग्रन्थ की प्रतियाँ दोनो विद्यालय के शिक्षक वर्ग को भेंट की तथा प्रबंध कारिणी की ओर से प्रबंधक श्री अनुज अग्रवाल जी एवं उपाध्यक्ष श्री जे0 के0 गोयल जी ने अपने करकमलो से मिष्ठान व अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया।
इससे पूर्व इस अवसर पर विधालय के छात्र/छात्राओं के मध्य आयोजित कक्षा सज्जा, दीप सज्जा व रंगोली प्रतियोगिता के विजेताओं को अतिथिगणो ने अपने करकमलो से पुरस्कृत कर सम्मानित किया। कार्यक्रम के अंत में प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया।
प्रतियोगिता के विजेता निम्न प्रकार है।
प्राइमरी वर्ग I to V
प्रथम स्थान – कक्षा सज्जा- कक्षा पंजम
प्रथम स्थान – रंगोली रिया (कक्षा-3)
जूनियर वर्ग VI to VIII
प्रथम स्थान – कक्ष सज्जा – कक्षा अश्टम
प्रथम स्थान- रंगोली – खुशी (कक्षा -6)
दीप सज्जा – अमित (कक्षा-8)
सीनियर वर्ग IX to XII
प्रथम स्थान – कक्षा सज्जा XII- A कामर्स
प्रथम स्थान – रंगोली XI -C शगुन रस्तौगी
प्रथम स्थान -दीप सज्जा XI-C सलोनी
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़