UP News : स्पा सेंटर मे पकड़े गए बीजेपी नेता! आपत्तिजनक हालत मे मिली लड़किया
मुजफ्फरनगर। नई मंडी कोतवाली इलाके के भोपा रोड पर ग्राड प्लाजा मॉल के ठीक बगल में चल रहे ब्लॉसम स्पा सेंटर में शनिवार देर शाम उस वक्त हंगामा मच गया, जब पुलिस ने अचानक धावा बोल दिया।
सीओ नई मंडी रूपाली रॉय और कोतवाली प्रभारी दिनेश कुमार बघेल की अगुवाई में भारी पुलिस फोर्स ने स्पा के दरवाजे खटखटाए तो अंदर का नजारा देख सबके होश उड़ गए।
इस छापेमारी में शहर के चर्चित बीजेपी नेता केशव झांब के अलावा मौके से तीन लड़कियां आपत्तिजनक हालत में पकड़ी गईं और मौके से आपत्तिजनक चीजें बरामद हुईं।
स्पा या अड्डा? खुला काला सच शनिवार की शाम जब पुलिस की गाड़ियां भोपा रोड पर रुकीं, तो किसी को अंदाजा नहीं था कि ग्राड प्लाजा मॉल के पास का ये स्पा सेंटर ऐसा तूफान खड़ा कर देगा। सूत्रों की मानें तो पुलिस को लंबे वक्त से शिकायत मिल रही थी कि ब्लॉसम स्पा के नाम पर गैरकानूनी धंधा चल रहा है।
छापे में जो देखा, वो हैरान करने वाला था। बीजेपी नेता केशव झांब वहां मौजूद थे, और उनके साथ तीन लड़कियां भी मिलीं। पुलिस ने बिना देर किए संचालक, लड़कियों और केशव को हिरासत में ले लिया।
मौके से मिली आपत्तिजनक चीजों ने साफ कर दिया कि ये स्पा सेंटर सिर्फ मसाज की आड़ में कुछ और ही खेल खेल रहा था। पुलिस ने पूरे परिसर को सील कर दिया और जांच के लिए सबूत जुटाने में जुट गई।
पुलिस की चौकसी, इलाके में सनसनी कोतवाली प्रभारी दिनेश बघेल ने बताया कि शिकायत के बाद इस ऑपरेशन को अंजाम दिया गया। भारी पुलिस बल के साथ छापा मारा गया, ताकि कोई भाग न सके।
उन्होंने आगे कहा कि सभी आरोपियों से पूछताछ जारी है और जल्द ही सख्त कार्रवाई होगी। उधर, भोपा रोड पर ये खबर आग की तरह फैली और ग्राड प्लाजा मॉल के आसपास लोगों की भीड़ जमा हो गई। हर कोई इस सनसनीखेज छापे की चर्चा कर रहा था।
सियासत में भूचाल, सवालों का दौर फिलहाल, ब्लॉसम स्पा सेंटर का ताला लग चुका है, लेकिन इस छापे ने मुजफ्फरनगर की सियासत और सड़कों पर ऐसा बवंडर मचाया है, जो जल्द थमने वाला नहीं दिखता। पुलिस की जांच क्या रंग लाती है, ये देखना बाकी है, मगर एक बात साफ है कि यह मामला अभी लंबे वक्त तक सुर्खियों में छाया रहेगा!