UP News- “अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी” बनी देश की न०.1 यूनिवर्सिटी !
अकेडमिक रैंकिंग ऑफ वर्ल्ड यूनिवर्सिटीज़ (ARWU) 2020 की रैंकिंग में भारत की अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) पहली बार इस रैंकिंग में अपनी जगह बनाने में कामयाब हो गई है !
सबसे खास बात यह है कि ARWU रैंकिंग 2020 ने उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में स्थित केंद्रीय विश्वविद्यालय को विश्व स्तर पर 801-900 ब्रैकेट में रखा है ! राष्ट्रीय लिस्ट की बात करें तो अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) को वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (VIT) के साथ 8-9 स्थान पर रखा गया है ! अमेरिका की हार्वर्ड यूनिवर्सिटी ने ARWU रैंकिंग 2020 में पहले स्थान पर जगह बनाई है ! इसके बाद दूसरे स्थान पर यूएस की स्टैनफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी, और तीसरे स्थान पर यूनिवर्सिटी ऑफ़ कैम्ब्रिज है ! ARWU 2020 रैंकिंग में शामिल होने पर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफ़ेसर तारिक़ मंसूर ने टवीट कर कहा उच्च एएमयू बिरादरी के लिए बहुत बढ़िया समाचार- AMU को विश्व विश्वविद्यालयों की अकादमिक रैंकिंग (ARWU 2020) में सर्वोच्च विश्वविद्यालयों की सूची में पहली बार स्थान मिला है। यह राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त सभी मोर्चों पर हमारी निरंतर प्रगति का एक वसीयतनामा है।
बरेली से मोहम्मद शीराज़ ख़ान की रिपोर्ट !