UP News : लखीमपुर खीरी 7 नवंबर 2024-मंत्री अरुण कुमार ने ईको पर्यटन सर्किट का किया शुभारम्भ
#drarunkumarsaxena #allrightsmagazine #news #upgoverment #myogioffice #myogi #myogiadityanath #cmhelpline1076 #chiefsecyup
मंत्री अरुण कुमार ने ईको पर्यटन सर्किट का किया शुभारम्भ
लखीमपुर खीरी 7 नवंबर 2024 , बफर जोन, दुधवा टाइगर रिजर्व प्रभाग, लखीमपुर-खीरी की भीरा रेंज के अर्न्तगत ईको पर्यटन सर्किट का शुभारम्भ किया साथ ही दर्शकों की सुविधा के लिए बफ़र ज़ोन साल के 12 माह खोलने व मंगलवार को होने वाले साप्ताहिक अवकाश को समाप्त करते हुए सप्ताह के सातों दिन खोलने का निर्णय लिया गया।
नेचर गाइडों को जॉकेट वितरित की तथा दुधवा टाइगर रिजर्व प्रभाग, पलिया खीरी से लाये गये पालतू हाथियों को सूक्ष्म जलपान ग्रहण करवाया तथा हरी झण्डी दिखाकर सफारी वाहनों को पर्यटन मार्ग पर रवाना किया।
साथ में मा०विधायक श्री अमन गिरी जी, विभाग के वरिष्ठ अधिकारी गण उपस्थित रहें..
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़, ब्यूरो चीफ वरुण अग्रवाल