UP News : थाना प्रभारी के ढुलमुल से परेशान होकर गाँव के लोगों ने किया थाने का घेराव
गाजियाबाद : थाना बापूधाम 11,1,2024 को सदरपुर निवासी बाबूराम(52)अपनी उधार के रुपयों का तगादा करने गोविन्द पुरम निवासी नीरज कौशिक (प्रोपर्टी डीलर)के पास गया था जहां से बाबूराम लौट कर नहीं आया तो परिजनों ने पुलिस थाने जाकर बाबूराम के गायब होने की सूचना दी, परिजनों की मानें तो थाना प्रभारी ने नीरज को पकड़ा तो परंतु पुलिस ने अट्ठारह दिन बीत जाने के बाबजूद भी कोई कार्यवाही नहीं की कयी बार नीरज को छोड़ दिया जबकि नीरज का पहले भी आपराधिक इतिहास रहा है
जब पुलिस ने नीरज से पूछताछ की तो उसने कयी बार अपने ब्यान बदले कभी कहा की मेरे घर में फांसी लगाई, तो कभी सल्फास, तो कभी नहर में डूब कर मर गया है परन्तु पुलिस अभी तक बौडी भी नहीं ढूंढ पाई है
आखिर पुलिस के रवैये से तंग आकर गाँव के लोगों ने थाने का घेराव किया जिसमें थाना प्रभारी की भूमिका रुपये लेकर कार्यवाही न करने का आरोप लगाया है हालांकि कमिश्नरी होने के बाद ज्यादा तर थानों का यही हाल है न्याय के लिए लोग पुलिस प्रशासन के पास धक्के खाते रहते हैं परंतु काम नहीं होते हैं
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़