उप मुख्यमंत्री ने 279.41 किलोमीटर , 56574.63 लाख का शिलान्यास/लोकार्पण किया !
उप मुख्यमंत्री ने जनसभा को सम्बोधित करते हुये कहा कि भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश दोनो सरकारों ने ‘सबका साथ-सबका विकास’ को लेकर ईमानदारी के साथ विकास कार्य किया है और विकास हो रहा है।
उन्होने जनप्रतिनिधियों से कहा कि संवेदनशील होकर अच्छे कार्य किये है ! उन्होने कहा कि सभी जनप्रतिनिधियों को सक्रिय होकर अधिक से अधिक अपने-अपने क्षेत्र में विकास कार्य कराये ! उन्होने कहा कि पहले 15 किलोमीटर सड़क बनती थी ,अब 40 कि मी सड़क बन रही है। उन्होने कहा कि 25 सड़के नवीन तकनीकि से बनाई जा रही है। उन्होने कहा कि अच्छी सड़के व अच्छे सेतु जनता के लिये बनाना है, यदि किसी के द्वारा गुणवत्ता के आधार पर सड़के व सेतु का कार्य नही किया जायेगा तो उनके विरुद्ध सक्त कार्यवाही की जायेगी, उन्होने कहा कि सरकार ने विद्युत, सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, उज्जवला गैस कनेक्शन, आयुष्मान योजना आदि पर विशेष ध्यान देकर जरुरत मदों को निम्न योजना से लाभान्वित किया गया। उन्होने कहा कि उत्तर प्रदेश में जितनी भी योजनायें चलाई गई है पात्रों को उन योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है उन्होने कहा कि सड़कों को मुख्य मार्ग से जोड़ा जायेगा। उन्होने कहा कि जो बच्चा शिक्षा में टापर होगा उसके घर तक सड़क बनाई जायेगी। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि जो प्रस्ताव जनप्रतिनिधियों के द्वारा दिये गये है वह प्रस्ताव सम्बन्धित विभाग एक माह के अन्दर शासन को कार्य योजना बनाकर उपलब्ध कराये जिससे उन प्रस्ताव पर कार्यवाही की जा सके। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री ने बरेली मण्डल के 63 परियोजना का शिलान्यास 54 परियोजना का लोकार्पण किया। कुल 117 परियोजनाओं, कुल लम्बाई 279.41 किलोमीटर कुल लागत 56574.63 लाख का बटन दबाकर शिलान्यास/लोकार्पण किया। उप मुख्यमंत्री ने सभी सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि विभाग के निर्माणाधीन कार्य व परियोजनाओं को अपनी मैजूदगी में पूर्ण कराये। इस अवसर वित्तमंत्री श्री राजेश अग्रवाल, श्री बी एल वर्मा अध्यक्ष (राज्य मंत्री स्तर) यूपी स्टेट कान्सट्रक्सन एण्ड इफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेन्ट कारपोरेशन, सांसद श्री धर्मेन्द्र कश्यप, महापौर डॉक्टर उमेश गौतम, जिलाध्यक्ष श्री रविन्द्र सिंह राठौर सहित अनेक बीजेपी क्रिकेट उपस्थित रहे !