UP Lucknow : सपा के जाने-माने विधायक ने कहा राम चरित्र मानस महिलाओं के सम्मान में लिखा गया।
#shreeram #ramchritmanas #shabri #mla_sp
बड़ी खबर सपा के जाने-माने विधायक ने कहा राम चरित्र मानस महिलाओं के सम्मान में लिखा गया।
प्रभु श्री राम शबरी के जूठे बेर खाये।
ऐसे तमाम उदाहरण है जिससे साबित होता है की राम चरित्र मानस महिलाओं का सम्मान मे लिखा गया है।
परंतु उन्होंने यह भी कहा की रावण का वध राम ने किया रावण का अंत हुआ अब सवाल यह खड़ा होता है कि विधायक जी ने राम राम चरित मानस का समर्थन करने वाले को बोल रहे हैं या रामचरितमानस का विरोध करने वाले को।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स मैगज़ीन