UP-Lucknow: सरकार द्वारा किया गया वादा नहीं हो रहा पूरा. ^
कमलेश तिवारी जी के परिवार को न्याय दिलाने के लिए निकलने वाली रथयात्रा को उत्तर प्रदेश सरकार ने रोका।
रथयात्रा के लोगों ने दी गिरफ्तारी सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ। जिसमें प्रमुख रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष हिंदू महासभा श्री त्रिदंडी जी महाराज, ऋषि त्रिवेदी जी, मनीष महाजन जी, गौरव वर्मा जी, राजेश मणि त्रिपाठी जी, मोहित मिश्रा जी, महेश शुक्ला जी, सौराष्ट्र सिंह जी, सरोज नाथ योगी जी, बाबा महादेव जी, गौरव गोस्वामी जी, दिनेश शुक्ला जी, रजित राम प्रजापति, अभिषेक दुबे नीरज शुक्ला, पीयूष सिंह,व मेरे सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने गाजीपुर थाना लखनऊ में गिरफ्तारी दी है। संघर्ष जारी रहेगा जब तक परिजनों को न्याय पूरा नहीं मिलता। योगी जी की सरकार में योगी जी के आदेशों की अवहेलना अधिकारियों के द्वारा निरंतर की जा रही है। जिसके कारण कमलेश तिवारी के हत्यारे जेल में मौज कर रहे हैं और अब तक उनके परिवार को नौकरी का जो वादा किया गया था अब तक पूरा नहीं किया गया।
लखनऊ से राजू शर्मा की रिपोर्ट !