UP-Lucknow : इलाहाबाद हाईकोर्ट में लिस्टिंग की व्यवस्था ध्वस्त, यह चिंताजनक

#allrightsmagazine #highcout #cmhelpline1076 #allahabad_high_court

इलाहाबाद हाईकोर्ट में लिस्टिंग की व्यवस्था ध्वस्त… यह चिंताजनक न्यायाधीशों और रजिस्ट्रार संग की लंबी बातचीत: जस्टिस सूर्यकांत सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी-किसी को नहीं पता, कौन सा मामला कब होगा सूचीबद्ध

प्रयागराज। जस्टिस सूर्यकांत ने हाईकोर्ट में लिस्टिंग से जुड़ी समस्याओं का उल्लेख किया कहा, दुर्भाग्य से फाइलिंग व्यवस्था और लिस्टिंग ध्वस्त हो गई है। कोई नहीं जानता कि कौनसा मामला कब सूचीबद्ध होगा।

मैं पिछले शनिवार को वहां था, न्यायाधीशों व रजिस्ट्रार के साथ लंबी बातचीत की थी सुप्रीम कोर्ट पहले भी कई मौकों पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में अरसे से लंबित आपराधिक अपीलों पर चिंता जता चुका है।

गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़, ब्यूरो चीफ वरुण अग्रवाल