यूपी में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में अब मामले कम आ रहे हैं। प्रदेश के सभी 75 ज़िलों को कोरोना कर्फ्यू से मुक्त कर दिया गया।
बुधवार को सभी ज़िलों में सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक बाजार खोले जाएंगे। हालांकि, सिनेमाघर, मॉल और जिम पर पाबंदी लगी रहेगी। वहीं, रेस्टोरेंट खोलने की अनुमति तो रहेगी, लेकिन वहां बैठकर खाने की अनुमति नहीं होगी। रात्रिकालीन कर्फ्यू और वीकेंड कर्फ्यू पहले की तरह लागू रहेगा।