यूपी के बरेली में टॉयलेट फाइव स्टार से कम नही

यूपी के बरेली में प्र्धानमनंत्री नरेंद्र मोदी को अपना आदर्श मानकर यहाँ की महिला ग्राम प्रधान बबली ने गाँव तस्वीर बदल दी है | महिला ग्राम प्रधान ने गाँव में बने सरकारी प्राइमरी स्कूल में ऐसा टॉयलेट बनबाया जो किसी फाइव स्टार होटल से कम नहीं है |

 

इसके साथ ही गाँव में कई और विकास कार्य भी कराये है | ये है सरकारी स्कूल का टॉयलेट जिसे देखककर आप  हैरान रहे बिना नहीं रह पाएंगे। बिल्कुल फाइव स्टार होटल का एहसास कराएगा | इसके आलावा स्कूल को भी मॉडल बनाने का काम किया है | करीब 14 लाख रूपये स्कूल में अब तक लग चुके है और इसके लिए कोई सरकारी अनुदान भी यहाँ की ग्राम प्रधान बबली ने नहीं लिया है  | सरकार और सिस्टम को कोसने वाले जनप्रतिनिधियों के लिए फरीदपुर तहसील का उम्मेदपुर भुता गांव नजीर बना है। कभी, इस गांव की हालत भी भूता इलाके की तरह हुआ करती थी, लेकिन महिला प्रधान बबली देवी ने तमाम सरकारी रोड़ों से इतर गांव की तस्वीर बदल डाली। न अनुदान का इंतजार किया, न विधायक-सांसद की चौखट पर दस्तक दी। ग्राम पंचायत से ही आय के तरीके ढूंढे और उन्हें विकास कार्यों में लगा दिया। करीब बीस हजार आबादी वाले इस गांव को देखकर आपको बिलकुल भी ऐसा नहीं लगेगा की ये कोई गांव है | हूबहू बिलकुल शहर जैसा लगता है ।

ये गांव इसी महीने में पूरी तरह से वाई-फाई से लैस हो जायेगा जो डिजिटल इंडिया का सपना साकार करेगा | इस ग्राम पंचायत का अपना हाट (बाजार) है। इसमें करीब 200 दुकानें हैं। पंचायत ने इन दुकानों को किराये पर उठाने के लिए खुली बैठक में प्रस्ताव पास कराया। तहसील के अफसरों की मदद से इसका ठेका छोड़कर कॉस्मेटिक, फल, सब्जी, टेलरिंग आदि की दुकानों से किराया वसूलना शुरू किया। जब आमदनी होने लगी तो अगले साल स्वयं अपने बूते पर ठेका छोड़ा। साल-दर साल पंचायत का खजाना भरता गया और एक साल में 22 लाख रूपये की आमदनी हासिल की| इसी आमदनी से गांव की अब तक 80 फीसद गलियां पक्की कराई जा चुकी हैं। खराब पड़े करीब 20 हैंडपंप रिबोर कराकर पेयजल की सुविधा दिलाई गई। आधुनिक सरकारी प्राइमरी स्कूल व बाल मित्र शौचालय तैयार कराया। फिलहाल बरातघर निर्माणाधीन है। इसी माह घरों पर स्वच्छता कर लगाकर साफ-सफाई की व्यवस्था सुदृढ़ कराने, पूरे गांव को वाईफाई कराने, आधुनिक वाचनालय आदि का निर्माण कराने व अन्य सुविधाओं को दिलाने में महिला प्रधान जुटी हैं। गाँव को तरक्की की राह पर ले जाने के लिए इनके पति लक्मण प्रसाद गंगवार पूरा साथ दे रहे है | ग्रामीण प्रधान के द्वारा कराये गए विकास कार्यो से खुश है | इससे परिषदीय स्कूल में हाईटेक चाइल्ड फ्रेंडली टॉयलेट तैयार किया गया है और स्कूल को कॉन्वेंट की तर्ज पर विकसित किया गया है। अत्याधुनिक सुविधा के अलावा स्वच्छता का भी विशेष ध्यान रखा गया है। यहां छात्रों की लंबाई के हिसाब से अलग-अलग यूरेनल शीट व आकर्षक टाइल्स लगाई गई हैं। ग्रेनाइट पत्थर से फर्श तैयार कराया गया है। प्रकाश के लिए बेहतर लाइटिंग कराई गई है।सरकारी स्कूल में इंटरनेट व पुस्तकालय की सुविधा, स्कूल की कक्षाओं में फर्नीचर, आधुनिक पुस्तकालय व इंटरनेट सुविधा उपलब्ध कराई गई। उसी का नतीजा है कि सरकारी स्कूल कॉन्वेंट को टक्कर दे रहा है। अभिभावकों ने भी निजी स्कूलों में पढ़ रहे अपने बच्चों को यहां प्रवेश कराना शुरू कर दिया है। साल दर साल छात्र संख्या बढ़ रही है। अब पंचायत इसे इंग्लिश मीडियम कराने के प्रयास में जुटी है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: