UP-Gorakhpur- स्थान(रिहाईशगाह अरशद जमाल सामानी) खूनीपुर गोरखपुर के आवास पर एक सम्मान समारोह एवं महफिले

Gorakhpur- स्थान(रिहाईशगाहअरशद जमालसामानी)खूनीपुर गोरखपुर के आवास पर एक सम्मान समारोह एवं महफिले शेर व सुखन‌ के कार्यक्रम का आयोजन चौधरी अब्दुर रहमान मेमोरियल सोसाइटी गोरखपुर के तत्वाधान में हुआ

जिसका संचालन फर्रुख जमाल ने किया इस अवसर पर उर्दू अकैडमी उत्तर प्रदेश के नवनिर्वाचित चेयरमैन श्री चौधरी केफूलवरा ने कहां हमें यह कहते हुए बेहद बहुत प्रसन्नता हो रही है की गोरखपुर के किसी शख्स द्वारा उर्दू की उन्नति के लिए कुछ नए आयाम खुलेंगे जिससे लोगों को उर्दू को सोचने समझने और इसको और ज्यादा बोलने का सुनहरा मौका मिलेगा और लोग उर्दू अदब की दुनिया में और नाम कमाएंगे इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जनाब मोहम्मद इफ्राहिम साहब ने सबसे पहले चौधरी केफूलवरा को उर्दू एकेडमी के नवनिर्वाचित चेयरमैंन होने पर खूब सारी बधाई दी मुबारकबाद देते हुए उनसे एक अच्छी उम्मीद कि वह अपने पद को श्रद्धा पूर्वक पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्यों का श्रद्धा पूर्वक पालन करेंगे गोरखपुर शहर को एक और नई पहचान दिलाएंगे इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर सत्या पांडेय ने श्री चौधरी को ढेर सारी शुभकामनाएं, बधाई और मुबारकबाद देते हुए कहा कि मैं आशा करती हूं कि आप उर्दू अदब की दुनिया में गोरखपुर का मान और सम्मान और ज्यादा बढ़ाते हुए केवल गोरखपुर में ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में ही नहीं देश में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में इस प्यारे शहर गोरखपुर को एक नई पहचान नया मुकाम दिलाएंगे और इससे गोरखपुर का मान सम्मान और ज्यादा बढ़ जायेगा इस अवसर पर विशेष अतिथि गण के रूप में मुख्य रूप से सरदार जसपाल सिंह, डॉ रफीउल्लाह बेग , डॉ ताहिर अली सब्जपोश, सैय्यद आसिम राउफ, अब्दुल्लाह सिराज, अरमान नुल्लाह अंसारी, काजी कलीमउल हक, महबूब सईद हारीस, इंजीनियर शम्स अनवर, डॉ एहसान अहमद, नुसरत अतीक, जलाल सामानी, अब्दुल हक इमाम,डॉ फैजान, अरशद अहमद,डॉ उबैदुल्लाह चौधरी, नसीर अहमद और इनजेमामउल्लाह मौजूद रहे अरशद जमाल सामानी ने चौधरी अब्दुल रहमान मेमोरियल सोसायटी गोरखपुर की तरफ़ से गोरखपुर उत्तर प्रदेश उर्दू एकेडमी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री केफूल वारा चौधरी को खूब बधाई देते हुए कहा आप मेरे‌ आवास पर आए और ‌मेरी इस कार्यक्रम में आकर कार्यक्रम की शान को और ज्यादा बढ़ा दिया और आए हुए सभी अतिथि गण का अरशद जमाल सामानी ने तहे दिल से शुक्रिया अदा किया और सभी सबही लोगों का बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया।।

 

 

*गोरखपुर से वरिष्ठ संवाददाता नीरज सिंह और सैय्यद मोहम्मद रेहान कि खास रिपोर्ट*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: