उ० प्र० चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी महासंघ ने किया धरना प्रदर्शन
उत्तर प्रदेश चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ ने जिलाधिकारी कार्यालय पर सिटी मजिस्ट्रेट को दिया ज्ञापन |
बरेली उत्तर प्रदेश चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ जनपद शाखा बरेली ने 21 सूत्रीय एवं 9 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रांतीय कार्य समिति द्वारा दिए गए पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दामोदर स्वरूप पार्क बरेली में धरना प्रदर्शन में विशाल जनसभा का आयोजन किया जिसकी अध्यक्षता महासंघ के जिलाध्यक्ष श्री उमेश चंद त्रिपाठी द्वारा की गई सभा का संचालन महासंघ के कोषाध्यक्ष सलीम अहमद द्वारा किया गया | महासंघ के उपाध्यक्ष श्री अंजली सिंह ने सभा में बोलते हुए कहा, कि सरकार चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भर्ती नहीं कर रही है शीघ्र भर्ती की जाए | बरेली कॉलेज के अध्यक्ष श्री सुरेश चंद कश्यप ने कहा कि पुरानी पेंशन नीति से बहाल की जाए सिंचाई विभाग के अध्यक्ष धर्मपाल सिंह ने कर्मचारी विरोधी सरकार की नीतियों की आलोचना की | सफाई पंचायत सफाई कर्मचारी संघ अध्यक्ष रामलाल कश्यप ने पंचायत सफाई कर्मचारियों की तृतीय श्रेणी से उन्नति कोटा निर्धारित करने हेतु पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग की |