UP Crime- नोएडा पुलिस द्वारा 55 लाख रुपये लूटने के 03 आरोपी गिरफ़्तार !
बरेली (मोहम्मद शीराज़ ख़ान)- नोएडा पुलिस ने 55 लाख रुपये लूटने के 03 आरोपियों को गिरफ़्तार कर उनके क़ब्ज़े से , 55 लाख रुपये नक़दी, घटना में उपयोग किए जाने वाले वाहन, अवैध हथियार और नक़ली आईडी कार्ड बरामद किए हैं ।