UP Crime- नोएडा पुलिस ने आमजन के साथ छल करने वाले 04 अभियुक्तों को गिरफ़्तार किया !
लखनऊ(मोहम्मद शीराज़ ख़ान)- नोएडा पुलिस साइबर थाना द्वारा प्रमोशनल Bulk SMS के कार्य में मैसेज को एडिट करके लुभावना कंटेंट बनाकर लिंक के माध्यम से व्यक्तिगत डाटा एकत्र कर DLT/TRAI/DOT के नियमों का उल्लंघन कर आमजन के साथ छल करने वाले 04 अभियुक्तों को गिरफ़्तार किया गया है।
अब तक इन अपराधियों द्वारा लगभग 1.5 करोड़ SMS एडिट कर आम लोगो को भेजकर कमीशन रूप में 10 से 11 लाख रूपये नियम विरुद प्राप्त किये गए हैं !