UP Crime – मुज़फ़्फ़रनगर पुलिस ने फ़र्ज़ी आई0डी0 पर लोन पास कराकर वाहन निकालने वाले 04 अभियुक्तों को गिरफ़्तार किया !
मुज़फ़्फ़रनगर(मोहम्मद शीराज़ ख़ान )- मुज़फ़्फ़रनगर पुलिस द्वारा फ़र्ज़ी आई0डी0 पर लोन पास कराकर वाहन निकालने वाले 04 अभियुक्तों को गिरफ़्तार कर उनके क़ब्ज़े से लोन पर निकाले गए 04 चार पहिया वाहन (क़ीमत लगभग 70 लाख रुपये) बरामद किए गए हैं ।