UP Crime- लखनऊ पुलिस ने जवान बनकर ट्रेन में सफ़र कर रहे यात्रियों से धोखाधड़ी करने वाला 01 अभियुक्त गिरफ़्तार

लखनऊ(मोहम्मद शीराज़ ख़ान)- लखनऊ पुलिस द्वारा एसएसबी का जवान बनकर ट्रेन में सफ़र कर रहे यात्रियों से धोखाधड़ी व कूटरचित दस्तावेज़ के माध्यम से पैसे
व अन्य क़ीमती वस्तुएं चोरी करने वाले 01 अभियुक्त को गिरफ़्तार करते हुए उसके क़ब्ज़े से नक़ली पिस्टल, नक़ली वर्दी आदि बरामद की गयी है।