UP Crime – दियोरिया पुलिस ने भ्रामक पोस्ट किए जाने पर अभियुक्त प्रिंस यादव को गिरफ़्तार किया !
लखनऊ(मोहम्मद शीराज़ ख़ान)- UPTET परीक्षा के संबंध में फ़ेसबुक अकाउंट ‘आपन देवरिया’ से भ्रामक फ़ोटो/तथ्य पोस्ट किए जाने पर दियोरिया पुलिस द्वारा अभियोग पंजीकृत करते हुए अभियुक्त प्रिंस यादव को गिरफ़्तार कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।