UP Crime- औरैया पुलिस ने साल्वर गिरोह के 11 अभियुक्त गिरफ़्तार किये !

लखनऊ(मोहम्मद शीराज़ ख़ान)- औरैया पुलिस द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं के साल्वर गिरोह का अनावरण कर गिरोह के मास्टर माइन्ड सहित 11 अभियुक्तों को गिरफ़्तार करते हुए उनके क़ब्ज़े से कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, फ़र्ज़ी आधार /एडमिट कार्ड व ओएमआर शीट बरामद की गयी हैं।