उप्र कांग्रेस कमेटी कार्यालय, कांग्रेस महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी जी का कार्यकर्ताओं को संबोधन

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा जी आज अपने दौरे के दूसरे दिन सुबह सर्वप्रथम लखीमपुर के पसगंवा पहुंचकर पंचायत चुनाव में भाजपाई गुण्डई और ज्यादती की शिकार महिलाओं से मुलाकात की। उन्होनें कहा कि ऐसे जोर जबरदस्ती के दम पर जहां कहीं भी लोगों को नामांकन करने से रोका गया है, नामांकन पत्र फाड़े गये हैं उन सभी जगहों पर सख्त कार्यवाही होनी चाहिए भले ही यह कृत्य करने वाला कितने भी ऊंचे पद पर क्यों न बैठा हो। उन्होंने महिलाओं को नामांकन भरे जाने से रोकने को लोकतंत्र के खिलाफ बताते हुए दुबारा चुनाव कराये जाने की मांग की साथ ही चुनाव आयोग को इस सम्बन्ध में पत्र लिखने की भी घोषणा की।
इन महिलाओं के साथ हुई अमानवीय कृत्य एवं अभद्रता तथा वस्त्र खीचे जाने पर उत्तर प्रदेश सरकार को कठघरे में खड़ा करते हुए कहा कि लोकतंत्र का चीरहरण करने वाले भाजपा के गुण्डे कान खोलकर सुन लें महिलाएं, प्रधान, ब्लाक प्रमुख, विधायक, सांसद, मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री बनेंगीं उन पर अत्याचार करने वालों को शह देने वाली सरकार को शिकस्त देंगी। उन्होंने कहा कि चुनाव लड़ना सभी का संवैधानिक अधिकार है जो कि इनसे छीना गया उनको घेरकर पीटा गया, उनकी साड़ी खींची गई और कपड़े फाड़े गये। आप सोंच सकते है कि उन पर क्या बीती होगी उनके साथ उनका छोटा बच्चा, 19 साल का लड़का और पूरा परिवार साथ में था इस तरीके का अत्याचार होता रहा और किसी ने उनको रोका भी नहीं, जिस सीओ ने बचाने की कोशिश की उसे सस्पेंड कर दिया और जो अधिकारी मूक दर्शक बने खड़े रहे उन पर कोई कार्यवाही नहीं हुई इस विषय पर प्रशासन मौन है। चुनाव में छोटी सी गड़बड़ी होने पर भी चुनाव रद्द कर दुबारा कराये जाते है तो यहां दुबारा चुनाव क्यों नहीं हुआ, क्या इनकों चुनाव लड़ने का अधिकार नहीं है? क्या कोई भी दस गुण्डो के साथ आकर चुनाव जीत सकता है? क्या यह लोकतंत्र है आज का? उन्होंने मीडिया बन्धुओं को सम्बोधित करते इस अलोकतांत्रिक एवं गैर संवैधानिक कृत्य पर आवाज उठाने की अपील की उन्होंने कहा कि मीडिया को प्रश्न उठाना चाहिए। प्रधानमंत्री ने पंचायत चुनाव पर उत्तर प्रदेश सरकार को बधाई दिया जबकि हर जिले में कुछ ना कुछ गड़बड़ी हुई है कहीं पर मारपीट, कहीं बम तो कहीं गोलियां भी चलीं।


इसके पश्चात उत्तर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी के पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, पूर्व जिला एवं शहर अध्यक्षों, जिला पंचायत सदस्यों एवं ब्लाक प्रमुखों तथा पार्टी फ्रंटल विभाग प्रकोष्ठ के अध्यक्षों के साथ बैठक किया। अमेठी एवं रायबरेली के ब्लाक अध्यक्षों के साथ भी व्यापक विचार विमर्श किया। उन्होंने उपरोक्त समस्त पदाधिकारियों के साथ आगामी रणनीतियों पर व्यापक मंथन किया। उन्होंने न्याय पंचायत तक गठित संगठन के बाद शीघ्र ही ग्राम पंचायत स्तर तक संगठन को मजबूत करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि कोरोना में आप लोगों ने महत्वूपूर्ण भूमिका निभाई, पिछले डेढ़ साल में हम लोगों ने सभी के लिए आवाज उठाई सड़क पर कोई पार्टी आई तो वह सिर्फ कांग्रेस ही है। प्रदेश मुख्यालय में उपस्थित प्रदेश के सभी जनपदों से आये हुए नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप लोग कांग्रेस पार्टी मजबूत सिपाही है हम सबको एक जुट होकर एक सेना की तरह काम करते हुए फिर से तिरगे झण्डे को लहराना है।
बैठक को सम्बोधित करते हुए उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू जी ने सभी पदाधिकारियों का स्वागत किया एवं 2022 के विधान सभा चुनाव की तैयारियों जुट जाने का आहवान किया। उन्होंने समस्त पदाधिकारियों को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम को उत्तर प्रदेश कांग्रेस की विधान सभा में आवाज, नेता विधान मण्डल दल श्रीमती आराधना मिश्रा मोना तथा श्री प्रमोद तिवारी ने कार्यक्रम को सम्बोधित किया। कार्यक्रम में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिवगण श्री जुबैर खान, श्री धीरज गुर्जर, श्री राजेश तिवारी, श्री रोहित चौधरी, श्री बाजीराव खाड़े, श्री प्रदीप नरवाल एवं श्री तौकीर आलम भी उपस्थित रहे।
इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में पूर्व सांसद एवं मंत्री श्री जफर अली नकवी, पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री प्रदीप जैन आदित्य, पूर्व नेता विधान मण्डल दल श्री प्रदीप माथुर, नेता विधान परिषद श्री दीपक सिंह, पूर्व सांसद श्रीमती बेगम नूर बानों, पूर्व सांसद एवं मंत्री श्री विनय कुमार पाण्डेय विन्नू, पूर्व सांसद डॉ. राजेश मिश्रा, पूर्व सांसद श्री प्रवीण ऐरन, पूर्व सांसद श्री कमल किशोर कमाण्डो, पूर्व सांसद श्री राकेश सचान, पूर्व सांसद श्री जितेन्द्र सिंह, पूर्व सांसद श्री मोहम्मद मुकीम एवं पूर्व सांसद श्री बालकृष्ण चौहान तथा पूर्व विधायकगण श्री हरीश बाजपेयी, श्री संजय कपूर, श्री अजय राय, श्री नदीम जावेद, श्री पंकज मलिक, श्री गजेन्द्र सिह, श्री विनोद चतुर्वेदी, श्री ललितेशपति त्रिपाठी, श्री वंशी पहाड़िया, श्री भगौती प्रसाद चौधरी, पूर्व मंत्री श्री बादशाह सिंह, श्री अशोक सिंह, श्री युसुफ अली आदि मौजूद रहे।
उक्त जानकारी उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता डॉ. उमा शंकर पाण्डेय ने दी।

 

 

लखनऊ से राघवेंद्र सिंह की रिपोर्ट !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: