UP-CM:भारत ने दुनिया के सामने कोरोनाप्रबंधन का एकमॉडल प्रस्तुत किया-मैं प्रधानमंत्री को बधाई देता हू
UP-CM:भारत ने दुनिया के सामने कोरोनाप्रबंधन का एकमॉडल प्रस्तुत किया-मैं प्रधानमंत्री को बधाई देता हूं कि भारत 75 करोड़ लोगों को वैक्सीन देने में सफल हो चुका है,
प्रधानमंत्री की प्रेरणा से उत्तर प्रदेश लगभग 9 करोड़ लोगों को वैक्सीन देने में सफल हुआ है: योगी आदित्यनाथ, UP CM* *भारत के अंदर पहली बार दो स्वदेशी वैक्सीन युद्धस्तर पर लगना इस बात को प्रमाणित करता है कि सरकार की प्रतिबद्धता हर नागरिक के जीवन को बचाने की है। इसी क्रम में 75 करोड़ लोगों को वैक्सीन का डोज़ उपलब्ध कराना, इसने दुनिया के सामने एक मिसाल प्रस्तुत की है: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
सुल्तानपुर से अत्रि कुमार पाठक की रिपोर्ट !