UP के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार साप्ताहिक बंदी के सम्बंध में दिशा निर्देश जारी किये ।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार साप्ताहिक बंदी के सम्बंध में दिशा निर्देश जारी किये ।
35 घंटों के कोरोना कर्फ्यू के दौरान निम्न मामलों को मिलेगी छूट मिलेगी। 1-सभी कारखानों/फैक्ट्रीs को छूट वो चलते रहेंगे,श्रमिकों को उनके कार्यस्थलों पर जाने की अनुमति मिलेगी.. 2- आज और कल होने वाली शादियों में हॉल/बैंक्वेट में 50 व्यक्ति और खुले स्थानों पर 100 व्यक्ति के साथ वैवाहिक समारोहों को छूट मिलेगी.. 3- सभी परीक्षाओं जैसे एनडीए आदि की अनुमति दी जाएगी और परीक्षार्थियों और उम्मीदवारों को अपने आईडी कार्ड दिखाने होंगे, जिला और पुलिस प्रशासन उन्हें ID कार्ड देखकर अनुमति देगा.. 4- सार्वजनिक परिवहन को विशेष रूप से राज्य परिवहन बसों में 50% क्षमता के साथ चलने की अनुमति दी जाएगी.. 5- दाह संस्कार या अंतिम संस्कार के लिए 20 से अधिक व्यक्तियों को अंतिम संस्कार की अनुमति नहीं होगी.. ACS होम ने दी जानकारी !!
लखनऊ से ब्यूरो चीफ़ राघवेंद्र सिंह,(राजू शर्मा) की रिपोर्ट !