यू0पी0 बोर्ड के टाॅपर्स के गांव का होगा कायाकल्प

keshav1@

स्वामी विवेकानन्द की 155वीं जयन्ती के अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश का नाम रोशन करने वाले माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाई स्कूल तथा इण्टरमीडिएट परीक्षा टाॅप करने वाले मेधावियों के नाम से उनके गांव का सम्पर्क मार्ग बनाकर और उसका नाम उनके नाम से करने का निर्णय लिया है, ताकि जन-सामान्य को उनसे प्रेरणा मिलती रहे। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानन्द युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत थे। इसलिए इनकी जयन्ती युवा दिवस के रुप में मनाई जाती है।

प्रदेश सरकार के इस निर्णय की जानकारी देते हुये उप मुख्यमंत्री, श्री केशव प्रसाद मौर्य ने बताया कि प्रदेश सरकार ने प्रदेश के हाई स्कूल तथा इण्टरमीडिएट परीक्षा में उच्च स्थान पाने वाले मेधावियों के गावं को चिन्हित कर कार्य-योजना बना ली है, उन्होंने बताया कि अब तक हाई स्कूल के 10 तथा इण्टरमीडिएट के कुल 14 विद्यार्थी चिन्हित कर उनके गावं के सम्पर्क मार्गों के निर्माण हेतु शासन ने स्वीकृति दे दी है।

उप मुख्यमंत्री ने विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि इण्टरमीडिएट के मेधावी छात्रों में जनपद कानपुर देहात के ग्राम भवनपुर से भावना, कानपुर के यशोदा नगर से शताक्षी मिश्रा, बारहवीं वाहिनी गाजीपुर से विजयलक्ष्मी, थनैत सीतापुर से अनुराग वर्मा, छोटा धुसाय बलरामपुर से शिवम मोदनवाल, जखेला हमीरपुर से सपना, इचैली कौशाम्बी से अनुराधा पाण्डेय, रूकनापुर हरदोई से यशवीर सिंह और लोहटा बलिया से सुधा कुमारी गुप्ता तथा जनपद फतेहपुर के ग्राम हरिहर गंज से प्रियांशी, कृष्णा कालोनी से सोनम सिंह, ग्राम भिखारीपुर से प्रियंका द्विवेदी, ग्राम शामियाना से दर्शिका सिंह तथा ग्राम रघुवंशपुर से आकांक्षा सिंह का चयन किया गया है।

उन्होंने ने बताया कि इसी प्रकार से हाई स्कूल परीक्षा में अपनी प्रतिभा से उच्च प्रदर्शन करने वालों में जनपद हरदोई के बरहुआ से रवि पटेल, ग्राम मुनव्वरपुर से क्षितिज, बाजपुर नकटौरा से नवीन कुमार दिवाकर, जनपद बाराबंकी के ग्राम टांड़पुरवा से प्रियांशु वर्मा, हज्जाजी मोहल्ला से अमीना खातून, नीदनपुर से प्रगति सिंह तथा जनपद गोण्डा के ग्राम दत्त नगर से निशा यादव, जनपद फतेहपुर के ग्राम अमरौली से तेजस्वनी देवी, देवमयी से प्रिया अवस्थी व ग्राम बैजानी से ऊषा देवी का चयन किया गया है।

श्री मौर्य ने कहा कि इन सभी मेधावियों के गावं के सम्पर्क मार्ग शीर्ष प्राथमिकता से बनाये जाने के निर्देश दे दिये गये है। यह प्रक्रिया लगातार चलती रहेगी। उन्होंने समाज के सभी वर्गाें से अपील की कि देश तथा प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में नाम रोशन करने वाली हस्तियों के नाम उनके पूरे परिचय के साथ प्रस्तुत करें ताकि प्रदेश सरकार उनकी गावों की सड़को का कायाकल्प कर उसे विकास की मुख्यधारा से जोड़ सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: