खबर उत्तर प्रदेश के जिला बरेली की है जहां पर अब जनता को जाम से निजात मिल जाएगी आज स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की पुण्यतिथि पर उनके नाम से ही बनाए गए अटल सेतु पुल का भूमि पूजन कर शुरुआत की गई
पुल की कुल लागत 5931.31 है बरेली से दिल्ली मार्ग की लंबाई 765.80 मीटर है मेन ब्रिज की पटेल चौक तक की लंबाई 183 मीटर है पुल का निर्माण होने के बाद जनता के माध्यम से पुल पर आवागमन शुरू किया गया और पुल की शुरुआत की गई लेकिन कुछ निर्माण कार्य रह जाने की वजह से शहर महापौर और जिलाधिकारी ने आवागमन को रुकवाया और इसकी शुरुआत 16 अगस्त से करने की बात कही थी यह पुल बन जाने से जनता को काफी सहूलियत होगी यह पुल बरेली से सीधा बदायूं को जोड़ेगा इस दौरान शहर विधायक डॉ अरुण कुमार, महापौर डॉ उमेश गौतम , राजेश अग्रवाल कैंट विधायक व राज्य कोषाध्यक्ष भाजपा , उमेश कठेरिया , विपुल लाला , गौरव गुप्ता , विधायक बीएल मौर्य , नवनिर्वाचित अध्यक्ष रश्मि पटेल , महानगर अध्यक्ष डॉ के एम अरोड़ा , ललित मोहन मल्होत्रा , विशाल मेहरोत्रा के साथ तमाम भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।